News Info

Go back
डायबिटीज में चोट लगने पर बन जाता है गहरा घाव, डॉक्टर से जानिए किस तरह करें इसकी देखभाल

19 April, 2024, 11:29 AM

डायबिटीज में चोट लगने पर बन जाता है गहरा घाव, डॉक्टर से जानिए किस तरह करें इसकी देखभाल

Diabetes Wound Care : डायबिटीज में अगर किसी तरह का चोट लग जाए, तो यह गहरे होने की संभावना होती है। ऐसे में इसकी केयर बहुत ही जरूरी है। आइए जानते हैं कैसे करें चोट की सफाई और केयर?
Diabetes Wound Care : डायबिटीज रोगियों को डायबिटिक फुट अल्सर, संक्रमण या अन्य समस्याओं के होने का खतरा रहता है। डायबिटीज में पैरों में अल्सर या घाव होने की स्थिति में मरीजों को डॉक्टर से सलाह की जरूरत होती है। कुछ स्थितियों में सर्जरी के द्वारा घाव को ठीक किया जाता है। ऐसे में डायबिटीज में होने वाली घाव को बढ़ने से रोकना बहुत ही जरूरी होता है। अगर आपको डायबिटीज है, जिसमें किसी कारण से चोट लग गई है। तो ऐसे में घाव को नजरअंदाज करने के बजाय इसकी अच्छे से देखभाल करें।

दरअसल, डायबिटीज में होने वाली घाव काफी ज्यादा गहरे हो सकते हैं। दरअसल, शरीर में जब शुगर का स्तर ज्यादा रहता है, तो हल्की सी चोट या खरोंच लगने पर यह गंभीर हो जाता है। ऐसे में इसकी देखभाल बहुत ही जरूरी होती है। आइए जानते नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉ. पीयूष मिश्रा से जानते हैं डायबिटीज में घाव की देखभाल किस तरह से करनी चाहिए?

पहले चोट की अच्छे से करें सफाई
डायबिटीज के मरीजों को अगर किसी तरह की चोट लग रई है, तो सबसे पहले घाव को अच्छे से साफ करें। घाव को साफ करने से पहले अपने हाथों को साबुन से धोएं, ताकि किसी तरह का संक्रमण न फैले। इसके बाद अपने चोट को गगुनगुने पानी की मदद से साफ करें।

चोट पर प्रेशर न दें
कुछ लोग चोट लगने पर घाव को काफी ज्यादा दबाने लग जाते हैं, ऐसे में स्थिति गंभीर हो सकती है। अगर आपकी चोट काफी गहरी है, तो उसे हल्के से सूती कपड़े से बांध दें। इससे खून आना बंद हो जाएगा। ध्यान रखें कि चोट को तेजी से न बांधे, इससे ब्लड सर्कुलेशन रुक सकता है। ऐसे में चोट गंभीर हो सकती है।

चोट पर लगाएं एंटीबायोटिक क्रीम 
चोट लगने पर जब घाव को अच्छे से साफ कर लें, तो इसपर एंटीबायोटिक क्रीम लगाएं।  एंटीबायोटिक क्रीम लगाने से पहले किसी डॉक्टर से सलाह जरूर लें। ताकि क्रीम से घाव में किसी तरह का साइड-इफेक्ट्स न हो। इस क्रीम से घाव जल्दी से रिकवर हो सकता है।

शुगर की बीच-बीच में कराते रहें जांच
घर आपका घाव जल्दी ठीक नहीं हो रहा है, तो इसके पीछे शुगर बढ़ने की संभावना हो सकती है। ऐसे में अपने ब्लड शुगर की जांच कराते रहें, ताकि अगर ब्लड शुगर में किसी तरह का उतार-चढ़ाव आए तो तुरंत इसका इलाज हो सके।





Source:

https://www.thehealthsite.com/hindi/home-remedies/healing-tips-for-diabetic-wound-care-and-ulcers-in-hindi-1083362/
Close
Need Help?
Call us at:
90391-43777
99074-07777
Need Help