News Info

Go back
हाथ-पैरों पर दाने और फुंसी का इलाज कर सकते है ये 5 असरदार नुस्खा, रैशज और खुजली से भी पाएं छुटकारा

17 April, 2024, 02:27 PM

हाथ-पैरों पर दाने और फुंसी का इलाज कर सकते है ये 5 असरदार नुस्खा, रैशज और खुजली से भी पाएं छुटकारा

Boil on Skin Remedies : स्किन पर फुंसी होने के पीछे की मुख्य वजह धूल-मिट्टी और बढ़ता प्रदूषण हो सकता है। इसके अलावा ऑयली फूड और तेल-मसालों का अधिक सेवन करने की वजह से भी ल्किन पर फोड़े-फुंसी होने लगती है। फोड़े-फुंसी होने पर काफी ज्यादा दर्द, जलन और खुजली होने लगती है। इस समस्या को कम करने के लिए कई लोग दवा की मदद लेते हैं। लेकिन कुछ स्थितियों में नैचुरल उपाय भी फोड़े-फुंसी को दूर करने में कारगर हो सकते हैं। इस लेख में हम आपको ऐसे कुछ आसान से उपाय बताएंगे, जिससे फोड़े-फुंसी की परेशानी को कम किया जा सकता है। आइए जानते हैं फोड़े-फुंसी की परेशानी को दूर करने वाले घरेलू उपाय कौन से हैं?

एलोवेरा जेल से करें फोड़े-फुंसी का इलाज (Aloe Vera gel Treat Boils on Skin)
फोड़े-फुंसी की परेशानी को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल का प्रयोग किया जा सकता है। एलोवेरा जेल में सूजन को कम करने का गुण होता है। इसके अलावा इसमें एंजाइम, स्टेरोल्स और कार्बोहाइड्रेट की उपस्थिति होती है, जो आपकी स्किन से रैशेज और सूजन को कम कर सकता है। साथ ही यह दर्द और जलन को भी कम कर सकता है। इसका प्रयोग करने के लिए फ्रेश एलोवेरा जेल लें, इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं और करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे फोड़े-फुंसी की परेशानी को कम किया जा सकता है।

मेथी के बीजों से करें फोड़े-फुंसी की परेशानी कम (Fenugreek Seeds for Boils on Skin)
मेथी के बीजों का प्रयोग करने से स्किन पर होने वाली फुंसी का इलाज किया जा सकता है। इसके बीजों का प्रयोग करने के लिए सबसे पहले कुछ मेथी के बीजों को लेकर इसे अच्छी तरह से उबाल लें। इसके बाद इस पानी को स्किन के प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इससे फोड़े-फुंसी की परेशानी को कम किया जा सकता है।

ओट्स से फुंसी का करें इलाज (Oats for Skin Rashes)
ओट्स में कई तरह के बायोएक्टिव यौगिक होते हैं, जो आपकी स्किन से रैशेज, फुंसी और अन्य परेशानियों को कम कर सकते हैं। इसके लिए 1 चम्मच ओट्स को दूध में डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इससे कुछ ही दिनों में फुंसी की परेशानी को कम किया जा सकता है।

अलसी का बीज है फायदेमंद (Flaxseeds for Boils)
अलसी के बीजों का प्रयोग करने से स्किन पर होने वाली फुंसी का इलाज किया जा सकता है। इसमें कई तरह के बायोएक्टिव घटक होते हैं, जो स्किन को चिकना बना सकते हैं। इसकी मदद से जलन से राहत मिल सकता है। साथ ही यह स्किन की सूजन और रैशेज को कम कर सकता है। इसका प्रयोग करने के लिए 1 चम्मच अलसी लें, इसे सूती कपड़े में लपेटकर गर्म करें। इसके बाद फुंसी वाले जगह पर इससे सिंकाई करें। इससे आपकी परेशानी काफी हद तक कम हो सकती है।

सेज की पत्तियां (Sage Leaf)
सेज की पत्तियां स्किन पर होने वाले चकत्ते का इलाज कर सकते हैं। यह सूजन को कम कर सकता है। इसका प्रयोग करने के लिए सेज की पत्तियों को पीसकर इसे फुंसी वाले स्थान पर लगाएं। इसके अलावा आप सेज की पत्तियों से बने तेल का भी प्रयोग कर सकते हैं।





Source:

https://www.thehealthsite.com/hindi/home-remedies/these-5-effective-remedies-can-treat-boils-and-pimples-on-hands-and-feet-in-hindi-1082608/
Close
Need Help?
Call us at:
90391-43777
99074-07777
Need Help