News Info

Go back
Benefits Of Cleaning Tongue: हेल्दी रहने के लिए सिर्फ दांत ही नहीं, जीभ की सफाई भी है जरूरी

20 April, 2024, 11:40 AM

Benefits Of Cleaning Tongue: हेल्दी रहने के लिए सिर्फ दांत ही नहीं, जीभ की सफाई भी है जरूरी

सेहतमंद रहने के लिए अच्छी डाइट के साथ- साथ ओरल हाइजीन भी जरूरी है। हालांकि लोग सिर्फ ओरल हाइजीन के नाम पर बस दांतों की सफाई करते हैं और जीभ को अनदेखा कर देते हैं। जीभ पर जमी गंदगी न सिर्फ आपके लुक को खराब करती है बल्कि सेहत को भी नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे में जानते हैं क्यों जरूरी है जीभ की सफाई।
जीभ हमारे शरीर के सेंस ऑर्गन्स में से एक है, जो हमें बोलने और स्वाद लेने में मदद करती है।
यह हमारी ओरल हेल्थ का एक अहम हिस्सा है, जिसे लोग अकसर अनदेखा कर देते हैं।
हालांकि, दांतों की ही तरह हमारी जीभ को भी साफ-सफाई की बेहद जरूरत होती है।
रोजाना नहाने से शरीर की सारी गंदगी दूर हो जाती है। शरीर की गंदगी के साथ मुंह की गंदगी भी दूर करना जरूरी है। इसके लिए ओरल हाइजीन को मेंटेन करना भी जरूरी है। रोजाना ब्रश करने को कई लोग ओरल हाइजीन मानते हैं, लेकिन ब्रश करने के साथ-साथ जीभ की सफाई करना भी बेहद जरूरी है। जीभ को रोजाना साफ करना चाहिए, नहीं तो सेहत पर इसका बुरा असर पड़ सकता है।
जीभ में जमी गंदगी हमारे पेट तक पहुंच जाती है, जिससे हम बीमार भी पड़ सकते हैं। अकसर लोग ब्रश करते हैं, लेकिन जीभ रोजाना साफ करना भूल जाते हैं। ऐसे में आज जानते हैं जीभ रोजाना साफ करना क्यों जरूरी है-

मुंह की बदबू से मिलता है छुटकारा
अकसर लोगों को मुंह से बदबू आने की शिकायत होती है, जो दांतों के बीच खाना फंसे होने के कारण आती है, लेकिन कई बार जीभ में जमी गंदगी से भी मुंह से बदबू आने लगती है। जीभ में जमी सफेद परत मुंह की बदबू का कारण बनती है। इसलिए ब्रश करने के साथ-साथ रोजाना जीभ की सफाई करना भी बहुत जरूरी है।

सेहत पर पड़ता है बुरा असर
कई बार हम ब्रश करते हैं, लेकिन जीभ साफ नहीं करते। इस कारण अकसर मुंह में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जो मुंह से सीधे पेट में चले जाते हैं। इससे लोगों को बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है।

जीभ होगी साफ
कई बार लंबे समय तक जीभ साफ नहीं करने से इस पर सफेद परत चढ़ने लग जाती है, जो कुछ दिनों बाद दानेदार जैसी दिखने लग जाती है। यह न सिर्फ देखने में काफी खराब लगती है, बल्कि आपकी सेहत को भी नुकसान पहुंचाती है। ऐसे में रोजाना जीभ साफ करने से सफेद परत हट जाती है और जीभ गुलाबी नजर आने लगती है।

टेस्ट बड्स करेंगे अच्छे से काम
जब काफी समय तक जीभ साफ नहीं करने पर जीभ में सफेद परत चढ़ने लग जाती है। इसका असर टेस्ट बड्स पर भी पड़ता है, जिससे वे ब्लॉक हो जाते हैं। इसलिए जरूरी है कि रोजाना दांतों को साफ करने के बाद जीभ की भी सफाई करें।




Source:

https://www.jagran.com/lifestyle/health-importance-of-cleaning-tongue-everyday-to-save-from-various-diseases-23700538.html
Close
Need Help?
Call us at:
90391-43777
99074-07777
Need Help